Librería Desdémona
Librería Samer Atenea
Librería Aciertas (Toledo)
Kálamo Books
Librería Perelló (Valencia)
Librería Elías (Asturias)
Donde los libros
Librería Kolima (Madrid)
Librería Proteo (Málaga)
जैफ़री आर्चरदुनिया के बेस्टसैलर लेखकों में से एक हैं। इनकी किताबें 28 करोड़ से अधिक बिक चुकी हैं,47 भाषाओं में अनूदित हैं और35 करोड़ से अधिक पाठक पढ़ चुके हैं।प्रॉडिगल डॉटर जैफ़री आर्चर के कालजयी उपन्यास केन एंड एबल की शृंखला की दूसरी किताब है। केन और एबल के बीच का महाभारत उनकी मृत्यु से खत्म नहीं होता बल्कि अगली पीढ़ी तक चलता है। प्रॉडिगल डॉटर एबल रोसनोवस्की की बेटी फ्लोरेंटीना की कहानी है, जो देखने में जितनी खूबसूरत थी उससे कहीं अधिक होशियार और सक्षम। उसे अपने पिता से विरासत में दृढ़-संकल्प और अदम्य साहस तो मिला लेकिन संपत्ति नहीं। फ्लोरेंटीना की एकमात्र महत्त्वाकांक्षा थी - अमेरिका का राष्ट्रपति बनना। एक महिला का राष्ट्रपति बनना - सुनने और सोचने में एकदम असम्भव! लेकिन उसके शब्दकोश में असम्भव शब्द तो था ही नहीं। राष्ट्रपति बनने के सपने को साकार करने की फ्लोरेंटीना की संघर्ष भरी कहानी है, प्रॉडिगल डॉटर, जिसे दुनिया भर के पाठकों ने पढ़ा और सराहा है।